धार

जयस कार्यकर्ताओं द्वारा धरमपुरी थाने पर आवेदन संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की गई

कबीर मिशन समाचार धार धरमपुरी से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट

 धरमपुरी जिला धार 

में आज दिनांक 16/02/2023 को जयस कार्यकर्ताओं द्वारा धरमपुरी थाने पर आवेदन संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की गई
एक तरफ सरकार व समाजिक लोग मानवता में जो समाजिक दूरियां बढ़ रही हैं उसे मिटाने के लिए कई अच्छे प्रयास कर रहे पर कुछ लोग जो कुंठित मानसिकता के लोग देश प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं इन पर सख्त कार्यवाही तत्काल कराने के लिए 14 फरवरी के पेपर प्रभात किरण में एक न्यूज़ लगी थी जिसमें देवराज सिकरवार ने फिल्मी स्टाइल में वारदात पुलिस बनकर लुटते थे आदिवासी लिखा था जिसमें पूरा समाज आहत हुआ है चोर डकैत या अपराधी की कोई जाति नहीं होती है इस व्यक्ति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाने के
जिसमे आदिवासी समाज को बदनाम करने की साजिस की गई है जिसके कारण पुरे आदिवासी समाज मे आक्रोश है
ज्ञापन देने मे उपस्थित आदिवासी सामाजिक जयस कार्यकर्त्ता सरपंच मिथुन कनेल, जयस संरक्षक धरमपुरी रेवाराम बारिया, सुनील वास्केल, विष्णु पांडे,बलराम कनेल, मोहित मुकाती, श्रीराम मुकाती, सावन बेनल, बालाराम चौहान, सावन चौहान,सागर मुकाती आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

About The Author

Related posts