धार

खलघाट। मां नर्मदा को चढ़ाई आस्था की चुनरी

कबीर मिशन समाचार‌ पवन सावले खलघाट

मन्नत पूरी होने पर सपरिवार मां नर्मदा को चुनरी अर्पण की गई पतित पावनी मां नर्मदा के पावन तट पर बसे खलघाट नगर के रंजीत गोखले कुंदन गोखले दोनों भाइयों वह परिवार सहित द्वारा मां नर्मदा को अपनी मन्नत पूरी होने पर चुनरी अर्पण की गई। पहले नर्मदा तट स्थित घाट पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया गया। चुनरी अर्पण का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद छप्पन भोग हलवे प्रसादी का वितरण किया गया।

चुनरी पदयात्रा के दौरान सामाजिक बंधु चुनरी को हाथों में लिए आगे बढ़ रहे थे मां नर्मदा के जयकारों के साथ निकली पदयात्रा जन आकर्षण का केंद्र भी रही नर्मदा भक्त भी चुनरी को स्पर्श करते अपनी आस्था प्रकट करते दिखे चुनरी पद यात्रा सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होकर चुनरी पद यात्रा दोपहर 1:00 बजे तक चली चैत्र नवरात्रि गणगौर पर्व होने के साथ ही आ जाता पंजाब से निकली बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया चुनरी यात्रा के संयोजक श्री रंजीत गोखले कुंदन जी गोखले द्वारा बताया गया।

चुनरी पद यात्रा को भव्य व सफल बनाने में सामाजिक लोगों मित्र सखा बंधुओं का अतुल्य योगदान रहा जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों में प्रवीण कुमार राने रोशन सूर्यवंशी अजय सूर्यवंशी रोहित सूर्यवंशी राकेश चौहान दिलीप साहनी दिलीप सालवी नेहरू हिरवे कृष्ण चंद्र सूर्यवंशी राधेश्याम बकावले पवन सावले बालाजी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts