प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तर्गत जिले में ऐसे गरीब निर्धन परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है वे परिवार की महिला मुखिया के नाम से निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए नजदीकी गैस ऐजेंसी में निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकते है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आवेदन के साथ मुखिया महिला की परिवार समग्र आई.डी, सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, महिला मुखिया की बैंक पासबुक छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक एकांउट दर्ज हो, महिला मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेजों के साथ एजेंसी पर जमा कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।