थाना थरेट पुलिस द्वारा 02 आदतन अपराधियों को 02 देशी 315 बोर कट्टा,01खाली कारतूस, 04 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः-
दतिया विगत कुछ समय से ग्राम पहाड़ी के आदतन अपराधी मलखान यादव, भागचंद्र यादव के विरुध्द अवैध हथियार लेकर दहशत फैलाने की गोपनीय सूचनाए प्राप्त हो रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 15/02/25 को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आदतन अपराधी मलखान यादव, भागचंद्र यादव अवैध कट्टा लेकर गाँव में दहशत फैला रहे है।
सूचना की तस्दीक किए जाने पर अभियुक्त भागचंद्र पुत्र राजू यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम पहाड़ी को बसई नहर की पुलिया के पास से 01 देशी 315 बोर के कट्टे, एक खाली कारतूस,
02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्त मलखान पुत्र सालिगराम यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम पहाड़ी थाना थरेट जिला दतिया को 01 देशी 315 बोर के कट्टा 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया,मार्गदर्शन एंव
प्रशंसनीय भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा शासन की मंशानुरुप आदतन अपराधियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन एंव हमराह स्टाफ के द्वारा कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पतेः-
1- भागचंद्र पुत्र राजू यादव उम्र 28 साल नि. ग्राम पहाड़ी थाना थरेट जिला दतिया (म.प्र.),
2-मलखान पुत्र सालिगराम यादव उम्र-35 नि. ग्राम पहाड़ी थाना थरेट जिला दतिया (म.प्र.)
बरामदगी विवरणः-02 देशी 315 बोर के कट्टे, 01 खाली कारतूस, 04 जिंदा कारतूस उक्त कार्यवाही में सहयोगी पुलिस टीमः- थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन, प्र.आर. विनोद विमल, प्र.आर. भूपेन्द्र पुरोहित, प्र.आर. रामजीशरण शुक्ला, आर. रामखिलौ आर. आदिल खान आर. उपेन्द्र चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।