इंदौरी नेता इंदौरी बात
कबीर मिशन समाचार इंदौर।
गर्मी ने अभी से ही अपने तेज तेवर दिखाना शुरू कर दिए और यही कारण है कि इंदौर में अधिकांश बोरिंगों ने जवाब देना शुरू कर दिया… नर्मदा का पानी भी आमजन को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त नहीं हो रहा… निगम ने भी अपने 86 टैंकर दौड़ा दिए, तो 200 निजी टैंकरों से भी जलापूर्ति शुरू हो चुकी…
बढ़ती पानी की किल्लत के चलते वार्ड पार्षदों से लेकर गली-मोहल्ले की नेतागिरी करने वाले ”भियाओन” की पूछ-परख भी अब बढ़ने लगी है… टैंकरों से पानी बुलवाने के बहाने भी कई लोगों को मोहल्ले में ”झांकी जमाने” का मौका मिल जाता है कि ”अपने एक फोन पर भिया ने टैंकर भेज दिया..!!”
उधर, भिया भी इस गणित में जुट जाते हैं कि किस मोहल्ले में कितनी बार अपना टैंकर गया और कितनी बार ”विरोधियों” का… वहीं, कई गलियों में भिया भी दौरा करते हुए नम्बर बांटते नजर आते हैं कि टैंकर वाला नी आए तो फोन करना… ये बात अलग है कि बाद में इन्हें ”बहानों
” का सहारा लेना पड़ता है… वहीं पिछली बार हार चुके भिया को भी जब टैंकर के लिए लोग फोन लगाते हैं कि भिया को भी भड़ास निकालने का मौका मिल जाता है कि ”पिछली बार भी पानी तो टैंकरों से लिया, लेकिन जीता उसे दिया जिसने तुम्हें पानी तक के लिए तरसा दिया
…” वहीं कुछ लोगों की तो सेटिंग तो सीधे ”विधायक-मंत्री” स्तर तक भी रहती है, जिसका फायदा पूरे मोहल्ले को मिलता भी है… अभी इस तरह के कई अन्य दृश्य भी देखने को मिलते रहेंगे..!