lब्यावरा:-अखिल भारतीय खटिक समाज(रजिस्टर्ड) नई दिल्ली संघटन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रत्नाकर ने नगर के ब्रजलाल खश के आवास पर खटिक समाज की बैठक
ली जिसमें सरकारी योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य की जानकारी साझा की एवं धर्मशाला बनाये जाने के लिए आव्हान किया और समाज के बंधुओं से सभी विषयों पर अपने विचार साझा किये तत्पश्चात पंचों की सलाह से एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद मकलेश
चौहान और जिला अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद राजौरे पचोर की अनुसंशा से आशीष/गोपीलाल चौहान को ब्लोक अध्यक्ष एवं मुकेश खश/स्व. रामचरण पहलवान को नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया जिस पर उपस्थित समाज जन कैलाश चौहान, होरीलाल धाडी, चंद्रशेखर धाडी, चंद्रशेखर चौहान, जसरथ खश, राज़ा तान्वरे, दिलीप धाडी, राजकुमार खश
, विक्रम सिंह धाडी, गोपाल धाडी, राजकुमार धाडी, पप्पू खश, बबलू चौहान, ब्रजेश खश आदि ने नव नियुक्त दोनों अध्यक्षों को बधाई दी, बैठक की अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद खश ने की, प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ जनों का स्वागत मकलेश चौहान ने किया
,सलपाआहार ब्रजलाल खश ने कराया और संचालन राजेन्द्र खत्री ने किया तथा अंत में आभार दीपचंद खश ने किया
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)