कबीर मिशन समाचार सीहोर/अनिल परमार
आष्टा । आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 18 में डीपी के पास कचरे की ट्राली जीर्ण शीर्ण हो जाने के कारण आसपास के क्षेत्र के रहवासियों व्यापारियों द्वारा ट्राली में डाला जाने वाला कचरा सड़क पर फैलने लगा था । जिसको लेकर नागरिक परेशान थे । सबसे ज्यादा परेशान इस मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थान पर जाने वाले नागरिक गंदगी से परेशान होते थे । कल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती को वार्ड के नागरिकों ने उक्त गंभीर समस्या के निराकरण को लेकर काफी कुछ कहा ।
जिसके परिणाम स्वरूप आज पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना एवं स्वच्छता निरीक्षक व सभी दरोगाओं को लेकर मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया । वार्ड के उक्त चौराहे पर गंदगी की भरमार देखकर सीएमओ ने दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए कि इस स्थान से स्थाई रूप से कचरा की अड्डी को हटाया जाए
तथा उक्त स्थल पर वृक्षारोपण कर इसे साफ स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए । नागरिकों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए आगे जाकर आश्वासन दिया कि लगाए गए वृक्षों की रक्षा एवं उसकी सुरक्षा आसपास के रहवासी स्वयं आगे आकर करेंगे ।