उज्जैन । संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरिशंकर शर्मा अपनी 31 साल की शासकीय सेवा पूर्ण कर 29 सितम्बर को सेवा निवृत्त हुए। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख एवं अन्य कर्मचारियों ने श्री शर्मा का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री हरिशंकर शर्मा कर्मठ एवं मेहनती अधिकारी थे।
उन्होंने अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में शासकीय कार्यों के कवरेज में सफलतापूर्वक अपना योगदान दिया। सम्पूर्ण जनसम्पर्क विभाग में एक कर्मठ अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। शासकीय कार्य में आने वाली कठिनाईयों का सूझबूझ से निराकरण किया। पत्रकार एवं जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में श्री शर्मा ने अमूल्य योगदान दिया। सुश्री देशमुख ने उनके सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
जनसम्पर्ककर्मी श्री संजय ललित ने श्री हरिशंकर शर्मा के साथ बिताये कार्यकाल का स्मरण करते हुए उसे यादगार क्षण बताया और कहा कि सम्पूर्ण कार्यकाल में श्री हरिशंकर शर्मा ने निरन्तर विभाग का मार्गदर्शन किया। उन्होंने उनके सफल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इसके पूर्व प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया ने श्री हरिशंकर का साफा बांधकर शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया। जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों ने श्री शर्मा के साथ बिताये यादगार पलों का स्मरण किया। इस अवसर पर श्री अनिकेत शर्मा, श्रीमती लता वर्मा, श्री स्वयंप्रकाश जोशी, श्री राजेश मण्डलोई, श्री अशोक सिंह, श्री ओमप्रकाश भारती, श्री अजय यादव, श्री पलाश राय उपस्थित थे।