क्राइम शाजापुर

शहीद पार्क के बाहर बाइक चोरी की कोशिश: चोरों ने तोड़ा ताला, वाहन मालिक के देखने पर गाड़ी छोड़ भागे

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

शाजापुर जिला मुख्यालय पर एबी रोड स्थित शहीद पार्क में बड़ी संख्या में लोग शाम के समय घूमने के लिए आते हैं। रोज की तरह मंगलवार शाम को भी काफी लोग शहीद पार्क घूमने आये थे। पार्क में जो लोग बाइक से आए थे उन्होंने अपनी बाइक पार्क के दरवाजे पर साइड में खड़ी की थी, उन्हीं में से एक व्यक्ति ईश्वर मालवीय भी थे जो अपनी बाइक पार्क के गेट के पास एक तरफ लगा कर पार्क में घूमने गए हुए थे।

घूमते घूमते अचानक उनकी नजर बाइक की तरफ पड़ी तो उन्होंने देखा कुछ लोग उनकी बाइक पर बैठे हुए है, जो गाड़ी में कुछ हरकत कर रहे थे। जिसे देख वह अपनी गाड़ी के पास दौड़ कर पहुंचे तो बाइक पर बैठे चोर भाग गए। जब ईश्वर मालवीय ने अपनी बाइक के पास जाकर उसे चेक किया बाइक का हैंडल लॉक टूटा हुआ था और कुछ पिन भी निकले हुए थे। अगर उन्हें अपनी गाड़ी के पास जाने में थोड़ी ओर देर हो जाती तो शायद उनकी गाड़ी चोरी हो जाती।

ईश्वर मालवीय से बात की तो उन्होंने बताया कि पार्क के बाहर लाइट नहीं होने से काफी अंधेरा था। अंधेरे का फायदा उठाने का कुछ लोग मेरी बाइक चुराने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने देखा तो में दौड़ कर अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो वह भाग खड़े हुए और किस्मत से मेरी नजर उन चोरी पर पढ़ने से मेरी बाइक चोरी होने से बच गई।

मौजूद लोगों ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पार्क के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए और जिस तरह पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे जगह – जगह लगवाए है। उसी तरह पार्क के अंदर ओर बाहर भी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगना चाहिए। ताकि लोग चोरी करने से डरे और लोगों के वाहन और महिलाएं बालिकाएं सुरक्षित रह पाएगी।

About The Author

Related posts