कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ । जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मन्दसौर जिले में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ मेला दिनांक -20-04 -2022 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शामगढ़ परिसर में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद रोग निदान ,उपचार एवं आयुष विभाग की योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में माननीय मंत्री नवीन नवकरणीय ऊर्जा एवम् पर्यावरण विभाग श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा आयुष स्टॉल का भ्रमण एवम निरीक्षण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डा नीलम कटारा द्वारा मंत्री डंक को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए तथा त्रिकटु चूर्णएवम् महानारायण तेल भेंट किया।
उक्त शिविर में आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र परिहार एवं डॉ. राकेश कुमार राठौड़ द्वारा रोगियो का परीक्षण किया गया पैरामेडिकल स्टॉफ में श्री दिलीप चौहान, श्री दीपक पांडे,श्री धीरज शर्मा द्वारा आयुर्वेद औषधियां प्रदान की गई।
योग प्रशिक्षक मनीष परिहार द्वारा योग के बारे में बताया गया ।शिविर में आये जनमानस को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। जैसे देवारण्य योजना,वैद्य आपके द्वार योजना में (आयुष क्योर ऐप डाउन कर बताया गया ) ,जीवन अमृत योजना के तहत त्रिकटु काढ़े पैकेट भी वितरित किये गए ।
उक्त शिविर में 172रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 97 पुरूष व 75 महिला को निःशुल्क औषधि वितरण की गई व शिविर में आये 40 लोगों त्रिकटु काडा वितरण किया तथा लोगो को आयुष क्योर एप्प डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया।