भिंड मध्यप्रदेश समाज

हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई बाबा साहब की जयंती, नगर में गाजे बाजे के साथ निकला चल समारोह

बटी गर्ग
नेहा पहाड़िया
जिला ब्यूरो चीफ भिंड

भिण्ड/भारत रत्न,संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही हरस उल्लास और धूमधाम के साथ बनाई गई l नगर में गाजे बजे के साथ चल समारोह निकला l फूप बौद्ध विहार में पहुंच कर सुबह से ही लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया l क्षेत्र के आसपास गांव के लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंचकर बौद्ध बिहार में इकट्ठा हुए और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाजे बाजे और वाहनों के काफिले के साथ चल समारोह निकाला गया जो बक्शीपुरा फूप में बाबा साहब की नवीन प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ ।

पूज्य भंते शीलानंद जी और पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन अरविंद भदौरिया ने नवीन प्रतिमा का अनावरण किया और उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने जलपान और फलाहार किया उसके बाद चल समारोह फूप नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बौद्ध विहार में पहुंचा यहां पर पूज्य भंते शीलानंद ने समारोह की समाप्ति की और उपस्थित सभी लोगों को संदेश दिया कि हम सभी लोगों को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है और अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है उन्होंने कहां की बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहेगा l

इसलिए एक रोटी भले ही कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ और संगठित रहो महंत जी ने समाज में व्याप्त कुरुतियों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि आज बाबा साहब की जयंती पर शपथ लें कि शराब , गांजा, चरस इत्यादि नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे भंते जी की बात सुनकर सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली की आज के बाद हम नशा नहीं करेंगे l उसके बाद भंते जी ने कार्यक्रम की समाप्ति कर सभी को प्रसाद वितरित किया

About The Author

Related posts