कबीर मिशन समाचार
पवन सांवले खलघाट (धार)
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया यह कार्यक्रम जिले के खलघाट( मोरगड़ी) के अम्बेडकर चौक पर सुबह आयोजित किया गया सर्वप्रथम बाबासाहेब के चरणों में नमन करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के युवा प्रदेश प्रभारी प्रवीण राने उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने शोषित वंचित और पिछड़े वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. बाबासाहेब ने आधुनिक भारत की नींव रखी. युवा प्रदेश प्रभारी ने कहा की संविधान निर्माता के जीवन चरित्र को आत्मसात करके ही देश तरक्की कर सकता है वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद युवा संभागीय अध्यक्ष पवन सांवले ने भी बाबा साहेब को उनकी 132वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित सर्व समाज के नेतृत्व में अम्बेडकर अंबेडकर चौक मोरगड़ी (खलघाट) पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
. इस अवसर पर सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. युवा संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था की भारत का हर नागरिक शिक्षित बने, तभी उनके सपनों के भारत की कल्पना की जा सकती हैं. और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके एवम् उन्हें शिक्षित करके ही बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सकता हैं. और कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपनी जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए गए विचारों जैसे छुआछूत,आपसीभाईचारा के भाव को जीवन में आत्मसात करे कार्यक्रम मै नगीन जी सोनी, श्रवण भार्गव, सुनील सेन, राकेश चौहान, प्रकाश केवट, मोहित वर्मा, मनोहर बावने, विनोद गवांदे, रंजीत गोखले, नेहरू हिरवे, दिलीप सालवी आदि लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ