राजगढ़ राजनीति

35 लाख की लागत से होगा बागेश्वर महादेव मंदिर एवं बड़े तालाब का सौंदर्यकरण

कबीर मिशन समाचार
रवि मालवीय जीरापुर संवाददाता8871997522

माचलपुर। माचलपुर नगर की बाघाबल्डी पर रविवार दोपहर को अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 35 लाख 82 हजार की लागत से पार्क निर्माण वा तालाब सौंदर्यकरण के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का भूमि पूजन विधायक हजारीलाल दांगी ने नगर परिषद अध्यक्ष गीता बाई मालवीय की अध्यक्षता में हनुमान पाटीदार मंडल अध्यक्ष के। विशेष आतिथ्य में किया। अमृत योजना के अंतर्गत नगर के बड़े तालाब का 24 लाख 50 हजार की लागत से सौंदर्यकरण होगा जिससे तालाब की पाल पर विभिन्न कार्य होगे

इसके पूर्व वहा से अतिक्रमण हटाया जाएगा साथ ही ऐतिहासिक बाघाबल्डी पर 11 लाख 32 हजार की लागत से पार्क सहित विभिन्न कार्य होगा। जिससे उक्त स्थान श्रद्धालुओं के लिऐ आकर्षक का केंद्र बन जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि भी मनाई गई। इस मौके पर उपाध्याय के चित्र पर विधायक दांगी सहित मौजूद नेताओ ने पुष्पमाला अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस अवसर पर रामगोपाल खंडेलवाल, अर्जुन सिंह पवार, संजय गुर्जर, पार्षद पवन राठौर, भगवान राठौर, रामलाल गुर्जर, पवन दांगी, भगवान गुर्जर, रजनी शर्मा, बजरंग लववशी, सीएमओ प्रदीप नामदेव वा इंजीनियर गोविंद चौहान सहित जनप्रतिनिधि नागरिक मौजूद थे।

About The Author

Related posts