भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति रोजगार स्वास्थ

राजगढ़। खाद्यान्न स्टाक और वितरण में भ्रष्टाचार करने वाले तीन सेल्समैन को जेल भेजने की तैयारी

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब अन्न योजना एवं पीडीएस योजना के खाद्यान्न स्टाक और वितरण में अनियमितता करने वाले सेल्समैन के विरुद्ध थाना कालीपीठ, राजगढ़ कोतवाली, भोजपुर में अपराध पंजीबद्ध

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के पालन में की गई गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया

राजगढ़ 16 जनवरी, 2022. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी क्रम में गरीब अन्न योजना एवं पीडीएस योजना भी लगातार संचालित है वही इन योजनाओं के तहत गरीब तबके के समस्त लोगों को लाभ दिया जाता है परंतु कुछ लोगों की लापरवाही के चलते इन योजनाओं का लाभ पाने से जनसामान्य वंचित रह जाते है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले सेल्समैन के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश प्राप्त हुए जिसके पालन में तत्काल कार्रवाई जारी है

इसी तारतम्य में थाना कालीपीठ में भियापूरा शासकीय उचित मूल्य दुकान में सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किए जाने पर उसके विरुद्ध थाना कालीपीठ में 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

इसी तारतम्य में थाना राजगढ़ कोतवाली में छायन शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितताएं किए जाने पर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली राजगढ़ में 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी तारतम्य में थाना भोजपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान रामपुरिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्नय वितरण में अनियमितता की जाने पर उसके विरुद्ध थाना भोजपुर में 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

साथ ही कालीपीठ थाना कालीपीठ, भियापुरा थाना कालीपीठ, छायन थाना राजगढ़ कोतवाली एवं रामपुरिया थाना भोजपुर के उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।

About The Author

Related posts