कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर – भदेड़ा पर विराजमान लाल माता पर आज ग्राम रणायरा राठौर की मित्र मंडली ने गांव से डीजे के साथ चुनरी यात्रा निकालकर लाल माता पर चुनरी चढ़ाई। चैत्र की पंचमी के दिन पंचकोशी तीर्थ के रूप में जाना जाता है यह डूंगर जिस पर हर साल पांच कोष की परिक्रमा कर महिलाएं करती है मन्नत पूरी । 5 कोस में जगह जगह धार्मिक लोग शरबत टेंट और पानी की व्यवस्था कर राहत देने का काम करते हैं । महिलाएं नंगे पैर चल कर ही परिक्रमा को पूर्ण करती है , उसके बाद लाल माता मंदिर में गेहूं ,अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर भंडारा में भोजन करके ही लौटती है अपने अपने घर। इस साल भी डीजे के साथ धूमधाम से चुनर यात्रा लेकर ग्राम रणायरा राठौर के भक्त महिला पुरुष चुनर लेकर लाल माता तक पहुंचे। लाल माता मंदिर पर दूर-दूर से महिलाएं मन्नत मांगने के लिए पहुंचती है एवं अब धीरे-धीरे मेले का रूप लेने लगा है धर्म स्थल।