आशीष गनवीर ब्यूरो बालाघाट
मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज बालाघाट का नाम वीरांगना महारानी रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बालाघाट किये जाने के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
गोंडवाना समय/ बालाघाट – गोंडवाना भू-भाग की तासीर तप और अहम योगदान के दृष्टिगत विचारमंथन उपरांत सदभावना से प्रेरित होकर गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना महारानी रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर, रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ 22 जून को बालाघाट की सरजमी से किया गया था, गौरव यात्रा गोंडवाना अंचल के 25 विधानसभा क्षेत्र से होते हुए शहडोल पहुंची थी, जिसका समापन माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय नरेंद्र मोदी जी के आतिथ्य मे शहडोल मे संपन्न हुआ। वीरांगना महारानी रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ- वीरांगना रानी दुर्गावती- अमर रहे- अमर रहे” के जयघोष के साथ प्रारंभ की गयी व माननीय मंत्रीगणों, साथ-साथ जिले के माननीय सांसद व बालाघाट जिले के माननीय विधायक व समस्त जनताओं की उपस्थिति में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के सार्वजनिक मंच से बालाघाट जिले की काफी वर्षों से लंबित मांग मेडिकल काॅलेज की सौगात आपके मुखारबिंदु से दी गयी।
इस मेडिकल काॅलेज की सौगात हेतु जिला-बालाघाट की समस्त जनता- जनार्दन आपका ह्रार्दिक आभार व्यक्त करते हुए, नवीन मेडिकल कॉलेज बालाघाट का नाम- स्वतंत्रता सेनानी, नारी शक्ति एवं शौर्य पराक्रम एवं साहस की प्रतीक, गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती के नाम करते हुए नवीन मेडिकल काॅलेज का पूरा नाम- वीरांगना महारानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बालाघाट (म प्र) किये जाने का विनम्र अनुरोध करती है। जिला-बालाघाट के समस्त जनता जनार्दन व क्षेत्रीय जनभावनाओं के दृष्टिगत नवीन मेडिकल कॉलेज का नाम- वीरांगना महारानी रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बालाघाट करते हुए समस्त दस्तावेजीकरण कार्यवाहियां पूर्ण कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट ने अपने ज्ञापन में मांग की ।
गौरव यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा बालाघाट में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी जिसका गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन स्वागत करता है और सरकार से मांग करता है कि मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना महारानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाए। इसके अलावा माननीय गौरीशंकर बिसेन जी, विधायक बालाघाट व मंत्री म प्र शासन ( लघु व कुटीर उद्योग ) एवं माननीय रामकिशोर कावरे जी राज्यमंत्री म प्र शासन ( आयुष विभाग ) की ओर आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया गया है।