मंदसौर

बालाजी समिति ने पैदल कावड़ यात्रा का किया स्वागत,वितरण किये फल

कबीर मिशन समाचार।


मंदसौर। गांव लुनाहेड़ा से मंदसौर पशुपतिनाथ तक हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाली गई।सेकड़ो की संख्या में पैदल यात्री कावड़ लेकर मंदसौर शिवना के तट पर विराजित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के पावन चरणों मे जलाभिषेक किया।इस पैदल यात्रा का बालाजी समिति के युवाओं ने रास्ते मे पुष्प वर्षा से स्वागत,वंदन किया और साथ ही सभी यात्रियों को केले(फल)वितरण किये।
बालाजी समिति समय समय पर भक्ति भाव वाले कार्य करते रहते है और गांव में भी जनसहयोग से भंडारे ओर सामाजिक कार्य का योजना करते आये है।गांव वालों ने भी युवाओं की सराहना की ओर उनका उत्सावर्धन किया।

About The Author

Related posts