मध्यप्रदेश

बडौद | शासकीय महाविद्यालय बडौद में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अयोजित किए जाने वाले युवा उत्सव का शुभारंभ

युवा उत्सव 2022-23

कबीर मिशन समाचार । संवाददाता सुमित सूर्यवंशी 8223978049

10 अक्टूबर से हो गया है। यह उत्सव 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एकांकी/नाटक,मूक अभिनय,स्कीट /हास्य नाटिका,

मिमीक्री,कोलाज,व्यंग चित्र आदि का अयोजन किया गया। उत्सव के द्वितीय दिवस पर वाद -विवाद,प्रश्न मंच,भाषण,स्पाट पेंटिंग,क्ले मॉडलिंग,रंगोली,पोस्टर निर्माण तथा तृतीय दिवस पर एकल नृत्य (शास्त्री),समूह नृत्य/लोक नृत्य,एकल गायन

(शास्त्री),एकल गायन सुगम भजन गेर फिल्मीगीत,एकल गायन पाश्चात्य गीत,समूह गायन (देश भक्ति गीत लोक गीत),समूह गायन (पश्चात गीत),एकल वादन(ताल वाद्य,तबला),
एकल वादन (सितार) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं युवा उत्सव प्रभारी डा. वंदना शर्मा ने विद्यार्थियों से प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

About The Author

Related posts