बडवानी

बड़वानी। भोंगर्या हाट में अवैध गतिविधियों पर लगे अंकुश, इसको लेकर समाजजनों थाने पर दिया ज्ञापन

राजपुर-: भोंगर्या 28 फरवरी से प्रारंभ होकर 6 मार्च तक रहेगा जिसमें समाज के लोग बहुत संख्या में भोंगर्या हाट देखने आयेंगे और हमारे आदिवासी समाज इस भोंगर्या हाट में होली की पूजा पाठ की सामग्री खरीदते है और ढोल मांदल की धुन पर थिरकते हुए बड़े धुम धाम से मनाते हैं।

भोंगर्या हाट में तितली पत्ता सटटा स्ट्राईगर अवेद्य रूप से शराब चलाने से हमारे आदिवासी समाज के बच्चे एंव युवा वर्ग उसमें फिजुल पैसे खर्च करते है कुछ पैसो की लालच में आदिवासी समाज के बच्चे युवा बर्बाद होते है

और जो हमारा भोंगर्या हाट लगता है उसका भी माहोल खराब होता है भंगोर्या हाट में असामाजिक तत्व द्वारा लड़के जो की लड़कीयों के साथ छेडछाड करते हैं उस पर भी रोक लगे इसी को लेकर रवि चौहान ने बताया कि भंगोरिया हाट में अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाया जाएं इसी को लेकर नागलवाड़ी व जुलवानिया थानाप्रभारी को ज्ञापन सौपा इसमें रवि चौहान,विनोद मुजाल्दे,मुकेश मेवाड़े, राजू असके, सुखलाल बड़ोले,गोलू असके,योगेश बघेल,एवं सघटन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Related posts