बड़वानी नवागत कलेक्टर ने पहली समय सीमा बैठक में शासकीय योजनाओं की समीक्षा की
कबीर मिशन समाचार
बड़वानी 06 फरवरी 2023/ नवागत कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार को पहली समय सीमा बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की समीक्षा की । इस दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम विकास यात्रा की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि विकास यात्रा के पूर्व ग्रामो में डोंडी पिटवाकर ग्रामीणो को यात्रा की सूचना दी जाये । साथ ही यात्रा के दौरान सभी जगह भूमिपूजन, लोकापर्ण व हितग्राहियो को हितलाभो का वितरण किया जाये ।
तीन अधिकारियो को जारी किये शोकाज नोटिस
शासकीय प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधीक्षण यंत्री श्री एसके सूर्यवंशी व कार्यपालन यंत्री सेंधवा को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । वहीं समय सीमा बैठक में उच्च स्तर से प्राप्त पत्र में कार्यवाही नहीं करने पर पलसूद सीएमओं श्री देवेन्द्र वत्स को शोकाज नोटिस जारी करने के आदेश दिये ।
सीएम हेल्प लाईन पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी न करें शिकायत
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अपनी समस्याओं को विभागीय स्तर पर ही हल करें । सीएम हेल्पलाईन पर अनावश्यक शिकायते ना करें । इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी सीएम हेल्प लाईन पर आने वाली शिकायतो में संतुष्टिपूर्वक जवाब दर्ज करें । हर शिकायत को देखे व शिकायतकर्ता से बात करें । साथ ही उन्होने यह भी निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन पर नान अटेण्डेंस एवं निम्न गुणवत्तापूर्ण संतुष्टि दर्ज होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर प्रति शिकायत 1 हजार रूपये के मान से जुर्माना लगाकर रेडक्रास सोसायटी खाते में जमा करवाया जाये ।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक शिकायतो के निराकरण के लिये जिला अधिकारी अपने कार्यालय में 7 फरवरी से शिविर लगाये व समय सीमा बैठक में इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।
आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिकायतो के लिये काल सेंटर बनाया जाये
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में आयुष्मान कार्ड की शिकायत के लिये काल सेंटर बनाया जाये । जिस पर आयुष्मान कार्ड में अस्पतालों द्वारा होने वाली गडबड़ियो की शिकायत की जा सके । साथ ही काल सेंटर का नम्बर जिले के शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में चस्पा करवाया जाये ।