मध्यप्रदेश

किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रदेश के बैनर तले राजधानी में जुटे किसानों ने भरी हुंकार

किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रदेश के बैनर तले राजधानी में जुटे किसानों ने भरी हुंकार

कबीर मिशन समाचार

किसान नेताओं का कहना है किसी भी दल की सरकार रही हो सभी ने किसानों का शोषण किया है छल किया है स्वामीनाथन कमेटी के अनुशंसा आज तक लागू नहीं की गई खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक यह नहीं हो पाया उल्टे किसानों में खेती का लागत मूल्य बढ़ता जा रहा है किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा है कि प्रदेश में 101 दिन की किसान यात्रा शुरू करेंगे यात्रा के दौरान तथाकथित सरकारों की असलियत बताई जाएगी प्रदेश की राजधानी में तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन में संगठन की रीति नीतियों आगामी रणनीति पर मंथन हुआ किसानों को कैसे किसानों के हक के लिए लड़ना यह प्रशिक्षण में सिखाया किसानों को बताया कि तू रहेगा मोन तो तेरी सुनेगा कौन किसानों में प्रशिक्षण में एक नया जोश का संचार हुआ प्रदेशिक अधिवेशन में देश के 12 प्रदेशों के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पदाधिकारी पधारे थे प्रादेशिक महा अधिवेशन में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया किसानों ने मांग की है खेतों में बिजली का प्रदाय दिन में निरंतर 12 घंटे हो प्रदेश के सभी किसानों की 200000 तक ऋण मुक्ति C2 प्लस 50 का फसल का मूल्य मिले मिर्ची को मसाले का दर्जा देकर 50000 तक की खरीदी हो निमाड़ में किसानों के कपास का भाव ₹15000 तक मिले एमएसपी गारंटी कानून बने ऐसी विभिन्न मांगे किसानों ने रखी प्रदेश मंच पर इस प्रादेशिक अधिवेशन में बड़वानी जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे मदन मुलेवा हेमराज मालवीय ओम प्रकाश पटेल सुभाष गंधवानी पवन परिहार जयराम भाई बलराम भाई अनिल एसके मुकेश जमरे और बहुत सारे पदाधिकारी भाई मौजूद थे

About The Author

Related posts