जावर। आष्टा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को घोषित कर दिया गया. जहा आष्टा विकासखंड के ग्राम बिसूखेड़ी के बच्चो ने 80 पप्रसेंट अंक लाकर विद्यालय शिक्षक और अपने माता पिता का नाम रोशन किया उसके साथ ही गांव का नाम रोशन भी किया वही विद्यार्थियों ने बताया की हम शिक्षा को अपना सबकुछ मानते हे और हमारे शिक्षक हमे अच्छी शिक्षा देते है और हम लगन और मेहनत से पड़ाई करते है. आपको बता दे की ग्राम बीसूखेड़ी के माध्यमिक विद्यालय से अर्चना चौहान पिता बाबूलाल चौहान 79.6प्रतिशत बनाकर पहले स्थान पर रही।आरुषि बारोदिया पिता बहादुर सिंह 78.8प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। रीना कुमारी पिता कमल सिंह 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हुए हैं।संजय पिता अनोखीलाल 77 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चौथे स्थान पर रहे वही कही बच्चो और विद्यालय का रिजल्ट शानदार रहा।