कुशल जैन तहसील संवाददाता गोहद, मालनपुर जिला-भिंड
मालनपुर – मध्य प्रदेश शासन की मंसा अनुरूप प्रदेश भर में पुलिस और आम जनों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं lइसी क्रम में रविवार को मालनपुर मंगल गार्डन में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग सुशांत कुमार सक्सेना ने कहा की पुलिस जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित जरूरी है और शासन की भी यही मंशा है ऐसे कार्यक्रम अब होते रहेंगे । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि जनता को पुलिस अपने बीच में मौजूद नजर आनी चाहिए। कानून प्रिय लोगों को प्रसन्नता और अपराधियों को खौफ नजर आना चाहिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी कहा कि आम जनों को डरने की आवश्यकता नहीं है पुलिस हर संभव आपकी मदद के लिए खड़ी है और आपने जो सुझाव और समस्याएं बताई है उन पर जल्द ही अमल किया जाएगा l
किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा
भिंड पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव ने आम जनों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा आप भय मुक्त होकर रहें हमारे द्वारा लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे आम जनों और पुलिस के बीच की खाई को दूर किया जाएगा, लोग पुलिस को परेशानी बताने में डरते हैं लेकिन डरे नहीं आप खुलकर समस्या बताएं और हम उस पर कार्रवाई करेंगे उन्होंने कहा मेरे रहते जिले में आम जनों को कोई समस्या नहीं आएगी उन्होंने पुलिस को भी बताया कि आम जनों से सही बर्ताव करें और गुंडा ,बदमाश, माफिया कितना ही बड़ा क्यों ना हो उस पर कार्यवाही करें उन्होंने आम जनों से कहा कि हमने आपकी शिकायतें और सुझाव सूचीबद्ध किए हैं और जल्द ही उन पर अमल किया जाएगा l आप जागरूक रहें सजग रहें कहीं भी कोई भी अपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है तो आप गोपनीय तौर पर पुलिस को शिकायत करें ताकि क्षेत्र मेंआमजन भय मुक्त रह सकेl
प्रबुद्धजन बोले-पुलिस का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है
पुलिस अधिकारियों से आम जनों ने की खुलकर बात
पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि ,गणमन नागरिक व्यापरीकरण, उद्योग क्षेत्र के प्रबंधक , प्रतिनिधि गण मौजूद रहे कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों ने कहा की पुलिस की समाज के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका होती है,
उद्योगपति जितेंद्र नागवानी ने भी अपनी बात रखी और टोल पर आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, उद्योग से जुड़े मुकेश भाटिया ने भी अपनी बात राखी और रात्रि गस्त को लेकर स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की, मालनपुर में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीचर श्रीमती दीपा सिंह भदोरिया ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय की छुट्टी समय में तमाम आवारा किस्म के लड़के घूमते हैं जिससे विद्यालय आने वाली लड़कियों को परेशानी होती है अधिकारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को गस्त करने के लिए निर्देशित किया l क्षेत्र के समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोहद एसडीओपी सौरव कुमार और मालनपुर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार की भूरि भूरि प्रसंसा की और आम जनों से कहा कि थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी आपकी फरियाद सुनने के लिए बैठे हैंl पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है आप अपनी समस्या खुलकर पुलिस को बताएं अधिकारी उस पर उचित कार्रवाई करेंगे आमजन और पुलिस का ताल मेंल जरूरी है ,और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी गुंडा बदमाश अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है तो वह घर का ही क्यों ना हो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते कार्यवाही कर सके और बड़ी घटना होने से रोकी जा सके
उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कि मंदिर, स्कूल व कॉलेज के आसपास महिलाओं व छात्राओं पर मावली, उचक्के, छिछोरे लोग फब्तियां कसते है। मनचलें तेजगति से वाहन दौड़ा रहे है। ऐसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस की गश्त हो तो आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा इस पर भी अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलायl नोनेरा सरपंच कमल सिंह ने अधिकारियों से कहा कि हमारे गांव में रेलवे स्टेशन है यहां पर यात्रियों का आना जाना रहता है और लूटपाट जैसी घटनाएं होती रहती है वहां पुलिस गस्त करवाने की उन्होंने मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी को कहा कि समय-समय पर वहां गस्त करेंl गोहद एसडीओपी सौरव कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों का अभिवादन किया और आम जनों से कहा कि हम आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे आपने जो सुझाव और शिकायतें की है उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी बस आप हमारा सहयोग करते रहिए, आप भय मुक्त हो कर रहे हैं गुंडे बदमाशों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, कार्यक्रम में मालनपुर थाना प्रभारी विश्व दीप सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l
कार्यक्रम में मालनपुर उद्योग संघ के सचिव जितेंद्र नागवानी, नगर परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार , पूर्व मंडी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर, समाजसेवी विश्वनाथ सिंह गुर्जर, बीएस भदोरिया, गिर्राज उपाध्याय,मुकेश भाटिया मुस्कान फूड, संतोष पाठक एस आर एफ, महेंद्र सिंह जमना ऑटो, अभिषेक पांडे नोवा , योगेश सिंह चौहान सुप्रीम, मुकेश मेवाफरोस एचआर मैनेजर वीआरएस,धर्मवीर सिंह ,सचिन जायसवाल, जगदेव सिंह सनफार्मा, शरद कुमार, आनंद शर्मा विक्रम वुलंस, रघुवीर सिंह तोमर करनोल, विद्युत विभाग से हरीश मेहता उप महाप्रबंधक, हायर सेकंडरी विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उमा सिंघल, शिक्षक जंडेल सिंह नरवरिया , टीचर श्रीमती दीपा सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक ,पूर्व उपसरपंच धनंजय शर्मा,सामंत सिंह गुर्जर सरपंच इकहरा,कमल सिंह सरपंच नोनरा, मुरारी सिंह सरपंच तुकेंडा, रिंकू गुर्जर सरपंच, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र गौड़, पार्षद पुत्र रॉकी जैन, होतम सिंह पार्षद, इत्यादि विभिन्न कंपनियों के प्रबंधन गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में मौजूद रहे