भिंड मध्यप्रदेश शिक्षा

गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में मनाया गया महाशिवरात्रि महोत्सव

कुशल जैन तहसील रिपोर्टर गोहद, मालनपुर जिला-भिंड

मालनपुर के समीप संचालित ब्रह्माकुमारी आश्रम मैं रविवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया lसच्ची शिवरात्रि कैसे मनाए विषय को लेकर संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया शिवरात्रि नाम से ही स्पष्ट है परमपिता परमात्मा कलयुग की रात्रि में आकर दुनिया को सतयुग की सुबह बनाते हैं l पांचो विकारों से मुक्त करते हैं और वह समय अभी चल रहा है l इसीलिए हमें समय निकालकर आक, धतूरा, बर, फल के साथ-साथ अपने अंदर की बेर भावनाओं को, ईर्ष्याओं को, मुक्त करना चाहिए l परमपिता शिव सबका कल्याण करने के लिए सच्चा ज्ञान दे रहे हैं l समय निकालकर नजदीक के संस्थान में अवश्य जाकर सच्चा ज्ञान सुन कर अपना जीवन परमात्मा ऊर्जा से भरपूर करें l

ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने समय का महत्व बताया “अभी नहीं तो कभी नहीं”, समय जा रहा है जो करना है अभी कर लो l ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने बताया परमात्मा का नाम शंभू है अर्थात वह स्वयं इस भू पृथ्वी पर आकर जनमानस का कल्याण करते हैं l हमें उनका ध्यान अवश्य करना चाहिए l संस्थान से जुड़ी सांची उद्योग की पूर्व अधिकारी सुषमा ने बताया मैं भी जब संस्थान से जुड़ी तो मेरे जीवन का तनाव समाप्त हो गया और मैं जीवन जीने की कला सीखी l सभी को अच्छे रास्ते पर चलना ही चाहिए l अतिथि रूप में पहुंचे निर्विक सत्यम वाणी समाचार पत्र के संपादक विनोद के केसवानी जी ने आए हुए सभी भक्तजनों को प्रभु की तरफ मन लगाकर सच्ची खुशी की प्राप्ति पर जोर दिया l

उन्होंने बताया जब-जब आप प्रभु का स्मरण करेंगे तब तब आपके अंदर का अंधकार समाप्त हो जाएगा और एक नई रोशनी प्राप्त होगी l इसीलिए समय निकालकर प्रभु का ध्यान अवश्य करें l कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार विवेक भाई ने किया l नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा शिव स्तुति के गीतों पर प्रस्तुति दी गईl कार्यक्रम में आर्मी ऑफिसर रणजीत राणा, मालनपुर उद्योग के कार्यकर्ता संतोष, एडवोकेट प्रसाद, ब्रह्माकुमारी पूजा एवं आसपास के गांव से पधारे अनेक भाई-बहन उपस्थित थे l परमात्मा शिव की दीपक जलाकर स्तुति की गई तथा माल्यार्पण करके उनका पूजन किया गया अंत में प्रभु प्रसाद वितरण किया गया l

About The Author

Related posts