जावर से : संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम बिशुखेड़ी में विश्व रत्न संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाई गई ।
जिसमें आसपास के गांव एव क्षेत्र के सभी भीम सैनिकों ने सैकडो की संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि ग्राम बिशुखेड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी गांव वालों ने मिलकर चल समारोह निकाला एवं जनसभा रखी गई इस मौके पर पहले बाबा साहब के चित्र पर सभी साथियों ने माल्यार्पण किया। जिसके बाद कई साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें समाज सेवी आत्माराम खंडेलवाल जी ने कहा कि आज बड़े गर्व की बात है,
की आज हम सब मिलकर बिशुखेड़ी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं और आगे कहा की सिर्फ भारत देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में 14 अप्रैल को बाबा साहब की मनाई जाती है। और आगे उन्होंने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं बाबा साहब के लिखे हुए संविधान की वजह से हैं उन्होंने हमें पानी पीने का पढ़ने लिखने का बोलने का अधिकार दिया गांव के युवा संजय सोलंकी ने कहा कि आज बड़े खुशी की बात है कि आज हम इस मुकाम पर खड़े हैं की आज हमारे समाज के साथी बड़े-बड़े पदों पर हैं।
यहां बाबा साहब के संविधान के बदौलत है और आगे कहा कि आज हमारे गांव के कई ऐसे युवा हे जो अपनी सरकारी सेवा दे रहे हे ओर गांव का नाम रोशन कर रहे हे और आगे कहा कि शिक्षा शेरनी का ओ दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इसलिए हर समाज के हर व्यक्ति के लिए शिक्षा जरूरी है और आगे कहा कि एक रोटी कम खाओ मगर अपने बच्चों को पढ़ाओ इस मौके पर सैकडो की संख्या में लोग मौजूद थे।
जिसमें हेमराज सिंह सोलंकी, शंकर लाल परमार, प्रेमचंद्र पोलाया , विक्रम सिंह परमार (दाड़ी), अंबाराम बड़ोदिया, मोहन लाल, चेतन परमार, संजय सोलंकी पत्रकार, राहुल पोलाया, सुमित परमार, देवकरण परमार , कृष्णपाल सोलंकी, सचिन परमार, सोनू सोलंकी, जितेंद्र बामनिया, राधेश्याम पोरवाल, विजेंद्र पोरवाल आदि मौजूद थे।