समाज सीहोर

सीहोर। जावर तहसील के ग्राम भवरी में धूम धाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

डा. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में समाज जनों द्वारा ग्राम गऊखेड़ी से रैली में रूप में निकलकर सबसे पहले हाजीपुर ओर उसके बाद भवरी में रैली का समापन किया। इस अवसर पर संजय अम्बेडकरवादी ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर ने मानव हित के लिए बहुत कुछ किया उन्होंने अपने जीवन में बहुत कष्ट सहे लेकिन फिर भी हमे बहुत से अधिकार देकर गए बाबा साहब अम्बेडकर को पूजने की बजाय पढ़ना जरूरी है।

बाबा साहब कहा करते थे कि मुझे वह धर्म पसन्द है। जो स्वतंत्रता समानता बंधुता ओर भाई चारा सिखाये जब बाबा साहब अम्बेडकर ने भारत का संविधान लिखा तब उन्होंने पहली लाइन लिखी की ,हम भारत के लोग, ताकि कल से कोई यह न कहे कि भारत सिर्फ हमारा है। भारत सभी समुदाय के लोगो से मिलकर बना है।

यह बात हमे समझना चाहिए साथ ही संजय अम्बेडकर ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को हम जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे यह तो अभी हमारी शुरुआत है। बहुत जल्द हम घर घर अम्बेडकर जी के विचारों को फैलाने का काम करेंगे और बाबा साहब के तीन मन्त्र , शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो, के तहत काम करेंगे। इस मौके पर -कमल चुपाडिया, गोविंद बोड़ाना, संदीप मालवीय, दीपक पंवार, संदीप हाजीपुर, कृष्णपाल, रवि, आदि साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts