छतरपुर मध्यप्रदेश

भीम आर्मी और जयस संघटन ने मिलकर बाबूलाल पटेलिया के लिए फिर लगाई न्याय याचिका ।

रिपोर्ट अजीम खान
बक्सवाहा ब्लॉक , छतरपुर (म. प्र.)।

चाची सेमरा के रोजगार सहायक पर हुए हमले को लेकर भीम आर्मी और जयस संघटन ने मिलकर आज 09 फरवरी को फिर एक बार बक्सवाहा ब्लॉक के तहसीलदार और नगर निरीक्षक के साथ एएसपी , कलेक्टर व एस डी एम को न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । जिसमे उन्होंने कहा कि अगर सात दिन के अंदर आरोपियों के मकान ध्वस्त नही किए जाते और उन्हे कठोर सजा नही दी जाती तो दोनो संघटन मिलकर अपने भाई (बाबूलाल पटेलिया ) को न्याय दिलाने के लिए बक्सवाहा थाना, तहसील और सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिससे लोगों को आवागमन सुविधा में रुकावट आएगी और धरना प्रदर्शन के दौरान अगर भीम आर्मी व जयस संघटन के लोगो को किसी तरह को हानि पहुंचती है तो उसके लिए तहसीलदार व नगर निरीक्षक जिम्मेदार होंगे।


यह घटना 6 फरवरी की है और अब तक आरोपियों को सजा नही मिली है हालांकि विपक्ष के लोग( सरपंच और उनके सहयोगी ) इस हमले को लेकर साफ मना कर रहे है और झूठा फसाने तथा बदनाम करने का आरोप लगा रहे है तथा इसको लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दे चुके है ।
मामला बहुत ही उलझा हुआ है पुलिस असमंजस में है तथा मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

About The Author

Related posts