कुशल जैन मालनपुर। कबीर मिशन समाचार
मालनपुर/ मालनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 13 में राष्ट्रीय कोरी/कोली जागृति महासभा के प्रदेश सचिव मोतीराम माहौर के निवास पर बैठक का योजित किया गया जिसमें सामाजिक चर्चा के साथ-साथ समाज में गरीब कन्याओं के विवाह हेतु सहयोग को लेकर भी चर्चा की गई।
कोली कोरी जागृति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग कोरी द्वारा समाज जागृति के लिए भेजे गए कैलेंडर भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोली/कोरी जागृति महासभा के प्रदेश सचिव मोतीराम माहौर, जिला अध्यक्ष राकेश कोरी, जिला उपाध्यक्ष रमेश माहौर, हेमंत कोरी, मनोज माहौर, इत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे