मध्यप्रदेश राजनीति रीवा

रीवा-देवतालाब विधान सभा से विधायक गिरीश गौतम की तानाशाही से आम जनता रो रही खून के आंसू।

सब अपने फायदे के लिए सड़क निर्माण में उजाड़ रहे गरीबो की झुग्गी झोपड़ी।

देवतालाब विधानसभा पूर्व प्रत्याशी जयवीर सिंह पहुँचें देवतालाब गरीबों के पोछे आंसू। कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार आज भी जन समस्या बनी हुई हैं फायर ब्रिगेड नहीं कानून व्यवस्था चौपट शराब माफियाओं के हौसले बुलंद देवतालाब मे घर-घर बेची जा रही शराब विधायक के बिना सहमत के शराब की दुकान खोलना संभव नही है नई दुकान खुलेगी तो विधायक की सहमति होगी।

गिरीश गौतम पर लगा आरोप आखिर क्यों जिंदगी का सौदा कर रहे देवतालाब विधायक जन समस्या तरफ ध्यान न देकर अपने फायदे के लिए उजाड़ रहे गरीबों के आशियाने हम आपको बता दें रीवा जिला आठ विधायक एक सांसद दिया जनता ने अपने लिए जनप्रतिनिधि को चुना वह जनप्रतिनिधि जो आज गरीबों की झुंगिया उजाड़ने पर उतारू हो गया एक नेता युवाओं की उम्र छीन रहा है।

जो पूर्व मे जनप्रतिनिधि रहा सेमरिया के लोगों ने नेता चुना था। उन्हे क्या पता की हम नेता नही एक अपने फायदे के लिए हमारा आशियाना उजाड़ कर अपना आशियाना बना लेगा जहा 70 वर्षो से रह कर अपना बच्चो का पेट पालन कर रहे थे स्वार्थी नेता अपने फायदे के लिए हमारे पेट पर लात मार रहा है।

हमने नेता बना कर भोपाल भेजा था वही नेता दुश्मन बन गया एक ऐसा नेता जिसे विधानसभा अध्यक्ष की गद्दी पर बैठ हो उस नेता ने गरीबों के आशियाने उजाड़ दे हम आपको बता दें कि रीवा जिले की एक ऐसी विधानसभा जहां कई हजारों साल पहले शिवनगरी का विश्वकर्मा के द्वारा निर्माण किया गया था एक पत्थर में एक रात में मंदिर बनकर तैयार हुआ था।

जो हिंदुओं का एक आस्था का केंद्र और मन्नत का दरवाजा है। हर मांगने वाले की इच्छा पूरी होती है। उस शिव नगरी देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम ने गरीबों की कुटिया उजाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे 25 फिट के आसपास चौड़ी सड़क को अपने स्वार्थ के लिए गरीबों का घर उजाड़ कर अपने आशियाना तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे, इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि कांग्रेस नेता जय वीर सिंह को पीड़ित लोगों के द्वारा फोन कर आपबीती बताई जाती है।

जहां मौके पर पहुंचकर एसडीएम को अवगत कराते हुए भाजपा सरकार पर भाजपा के इशारे पर चलने का गरीबों का घर उजाड़ने का आरोप लगाया है। साथ में यह भी बोला गया मेरे रहते गरीबों की कुटिया नहीं उजड़े गी अगर किसी ने गरीबों की कुटिया उजाड़ने की कोशिश की तो सबसे पहले हमारे ऊपर बुलडोजर चलेगा गिरीश गौतम अपने फायदे के लिए गरीबों की बगिया ना उजाड़ो गरीबों की ऐसी आह लगेगी ना घर के रह जाओगे ना घाट का।

About The Author

Related posts