शिवनारायण बामनिया, कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवादाता तालोद 9589303139
आलोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खजूरी देवड़ा में बुधवार को नज जल योजना में पेयजल टंकी एवं पाइप लाइन बिछाने के निमार्ण कार्य का भुमि पूजन रजला रोड़ हाय सेकेंडरी स्कूल के पास किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालुसिंह परिहार एवं विशेष अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश मालवीय सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर परमार आदी जन उपस्थित थे अतिथियों ने गेती चलाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की शासन की नल जल योजना के अन्तर्गत होने जा रही पेयजल टंकी एवं पाइप लाइन बिछाने का निर्माण कार्य पीएचई विभाग द्वारा कराया जाएगा निर्माण कार्य होने के बाद ग्रामवासियों को घर घर नल कनेक्शन के माध्यम पेयजल उपलब्ध हो सकेंगा।