अब रावण की दस्तक बागेश्वर धाम के छतरपुर में 17 मार्च को भीम आर्मी प्रमुख पहुंचेंगे
छतरपुर, कबीर मिशन समाचार। राजकुमार छतरपुर |
दरसल मामला छतरपुर के ग्राम गढा का है जहां कुछ दिन पहले अनुसूचित वर्ग के यहाँ शादी थी। ऐसे में शादी मे छतरपुर बागेश्वर धाम मे प्रवचन करने वाले धीरेन्द्र शास्त्री का भाई गरीब मध्यम वर्गीय दलित कि शादी मे पिस्तौल लिए नजर आया। एक हाथ मे पिस्तौल एक हाथ मे सिगरेट के साथ धमकी दी यहा मे कहूंगा वो गाना चलेगा। मामला इतना गर्माया कि पूरे प्रदेश मे आग फैल गई।
कई प्रकार कि बातें धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर होने लगी कि ये बाबा स्वयं के भाई को नहीं सुधार पाया दुनिया को क्या खाक सुधरेगा यह केवल अपना धंधा कर रहा है। ऐसे कई शैवाल पर धीरेन्द्र शास्त्री से अपना स्वयं का विडीयो बनाया कि में सत्य के साथ हूँ, हर मामले को मेरे से ना जोड़ा जाए। यदि छोटे ने गलत किया तो उसके लिए संविधान है और संविधान से आगे कुछ भी नहीं हालांकि गली है शब्द का कोई मोल नहीं क्योंकि गलती तो सरेआम विडीयो में सबको दिखाई दे रही। कई श्रृद्धालु धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ हो गए।
दिनांक 25 फरवरी को भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष तथा ओबीसी महासभा के अध्यक्ष छतरपुर पहुंचे- छतरपुर से ग्राम गढा तक जनसैलाब उमड़ा और प्रशासन को चेतावनी दी। साथ हि भीम आर्मी प्रमुख ने छतरपुर आने का आव्हान कर दिया।”संविधान का राज चलेगा सारा बहुजन साथ चलेगा” 17 मार्च को छतरपुर पहुँच कर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को गिरफ्तार करवाने और पीड़ित को! शासकीय सुविधाएं व अन्य मांगो को।
लेकर आंदोलन किया जाएगा। पोस्ट मिलते हि भीम आर्मी मध्यप्रदेश के युवा तैयारी मे जुट गए, एक के बाद एक पोस्ट होने लगी और पूरे प्रदेश मे छतरपुर बागेश्वर धाम मे रावण कि एंट्री करके छा गया।