रतलाम राजनीति

विक्रमगढ में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारीयेां की उपस्थिती में सभा संपन्न

गोवर्धन परमार, कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश 9009559097

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से जुडे और हमारी पार्टी से आलोट विधान सभा क्षेत्र मे जो भी प्रत्याशी हो उसे विजय श्री दिलावे और आप पर कई प्रकार के आरोप भी लगेंगे कि आप यदि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी को बोट देगे तो दुसरी पार्टीयौं जीत जावेगी, हमने किसी को हराने या जिताने का ठेका नही ले रखा है।हमारी लडाई मान सम्मान की लडाई है और आप सभी के सहयोग से जारी है।

उक्त आशय के विचार आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्ते ने रतलाम जिले के आलोट विधान सभा क्षेत्र के विक्रमगढ मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी मे नविन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों के कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे व्यक्त किये।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगणों द्वारा बाबा साहब डा0भीमरॉव आम्बेडकर की तस्विर पर पुष्पमाला पहनाकर शुरूआत की गई। कार्यक्रम मे भीम आर्मी प्रदेश सहसंयोजक दुल्हे सिंह आजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्सी, पुर्व संभाग प्रभारी सलमान शाह ,उज्जैन जिला अध्यक्ष रवि गुजराती, जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार,पुर्व जिला प्रभारी गोपाल वाघेला, जिला उपाध्यक्ष फरीद खॉन पठान,जिला संयोजक लक्ष्मण वाघेला,पंकज गावरी,दुर्गाशंकर सुर्यवंशी,पप्पु खॉ मेव,पारस सुर्यवंशी,आदि ने संबोधन दिया।

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो मे कई युवाओं ने विक्रमगढ़ के आजाद खाॅ मेव ,आशिक मेव एवं समस्त विक्रमगढ आलोट की युवा टीम के नेत्रत्व मे सदस्यता ग्रहण की गई। माधु लाल अहिरवार ने भी सदस्यता ग्रहण की ।

अतिथियों एवं पदाधिकारीयों ने सभी उपस्थितजन से चर्चा कर बाबा साहब के विचारों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने को लेकर एवं आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की ।आलोट के दिव्यांग भाई सद्दाम शेख के भाई का कई माह बाद भी पता नहीं चलने पर श्री शेख ने प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर अपनी पीडा व्यक्त करते हुवे गुम हुवे भाई की तलाश करने की गुहार लगाई व आवश्यक कागजात भी पेश किये जिस पर आपने आवश्यक मदद के लिये आश्वस्त किया।कार्यक्रम का संचालन विक्रम नावटिया नें किया।कार्यक्रम मे एडवोकेट संजय कुशतवार, ताल नगर अध्यक्ष खालीद गौरी, राहुल दुलगज,रामचंद्र प्रजापत, रूगनाथ, बलराम ,अनिल ,टंटु,सोयब,विशाल,ईलीयाज ,फिरोज ,सद्दाम ,अमजद व गोलु सहित अनगीनत संख्या मे ताल आलोट एवं आलोट विधान सभा क्षेत्र के युवा एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मोजुद थे। उक्त समस्त जानकारी विक्रम नावटिया ने दी।

About The Author

Related posts