भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

भोपाल | MCU का दीक्षांत समारोह संपन्न, एल्युमनाई अमूल्य धरोहर, उनका सदा स्वागत: डॉ. गुप्ता

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार 15 सितंबर को नवीन परिसर बिशनखेड़ी में प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पूर्व विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता से भेंट की। विभाग के एल्युमनाई विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र के अनुभवों को अपने गुरूजनों और साथियों से साझा किए।

विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि एल्युमनाई अमूल्य धरोहर हैं, जिनका विभाग सदा स्वागत करता हैं। पूर्व विद्यार्थियों के लिए विभाग का द्वार हमेशा खुला है। आप अपने नई पीढ़ी को तैयार करने में विभाग का सहयोग और योगदान दे सकते है। माखनपुरम स्थित नवनिर्मित भव्य एमसीयू परिसर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में पहली बार ऐसी वार्तालाप और भेट देखने को मिली। विवि के नए परिसर में दीक्षांत समारोह का ये पहला मौका था जब विकास भवन में विश्वविद्यालय के पुराने परिसर से पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों से गुफ्तगू कर रहे थे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है। चर्चा के दौरान एक खास रोचक तथ्य सामने आया कि विभाग की सिल्वर जुबली वर्ष में विभाग के प्रथम विद्यार्थी डॉ. संजीव गुप्ता जी विभाग के विभागाध्यक्ष जैसे शीर्ष पद पर पहुंचे। साथ ही एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोर्स के शुरूआती विद्यार्थी लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे विभाग में सहायक प्राध्यापक और श्री दीपक चौकसे और श्री मनोज पटेल प्रोड्यूसर के रूप में अपनी सेवा में दे रहे हैं। चर्चा में अहम बात यह रही कि विभाग के पूर्व विद्यार्थी ही अब विभाग की बागडोर संभाल रहे हैं।

यंहा आज चार पीढ़ी की गुरू शिष्य परंपरा एक साथ मौजूद थी। इस औपचारिक वार्तालाप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के साथ विभाग के सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे, राहुल खड़िया, डॉ. अरुण खोबरे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी और दीपक चौकसे के साथ अतिथि प्राध्यापक, उपाधिधारक पीएचडी और स्नातकोत्तर विद्यार्थी दीक्षा मेहरा, गुरजीत कौर, सोहन दीक्षित, चंदन बुनकर, ज्वाला प्रसाद, मंजू बुधवार, साक्षी दीप, ऋत्विक दास, विकास कुमार, आनन्द जोनवार, अरुण पाटीलकर, सौरभ सक्सेना और शिखा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts