मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
ग्वालियर, बिजली कंपनी ग्वालियर के मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता द्वारा विद्युत अजाक्स फेडरेशन के पदाधिकारियों को 16 जनवरी को पत्र जारी कर चर्चा हेतु दिनांक 19 जनवरी को बुलाया गया, बिजली कंपनी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी कर्मचारी संगठन को आमंत्रित कर संगठन के पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश न कर पाए कार्यालय के दोनों गेटों पर ताले डलवा दिया गया ।अजाक्स संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस बात का विरोध किया गया और मजबूरी में उन्हें मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ी तब जाकर कार्यालय के गेट खोले गए। इसके बावजूद मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता की दलित विरोधी मानसिकता के चलते बैठक हेतु आमंत्रित पदाधिकारियों के साथ मीटिंग लेने से मना किया गया। इस पर संगठन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौधरी के साथ काफी बहस के बाद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बैठक का बहिष्कार करने के की बात के बाद श्री गुप्ता बैठक लेने को राजी हुए, संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक के इस तरह के व्यवहार की घोर निंदा करते हुए इस विषय में प्रदेश सरकार कंपनी प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराएगा
पदाधिकारियों के आक्रोश के चलते 15 पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने के लिए सहमत हुए।बिजली कंपनी में अजाक्स कर्मचारियों की समस्याओं का लंबे समय से निराकरण न होने एवं भेदभाव के चलते संगठन को कार्यालय हेतु भवन आवंटित न करने तथा शासन के नियमों के विपरीत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दिए जाने एवं शासन के नियमों को न मानने कारण संगठन द्वारा एक माह पूर्व सूचना देकर 26 जनवरी के दिन रोशनी घर ग्वालियर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है।
संगठन के साथ के साथ 26 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई।मीटिंग मैं अजाक्स कर्मचारियों की समस्याओं पर सभी चर्चा हुई। मीटिंग में जिन जिन मुद्दों पर सहमति बनी उनके बारे में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा संगठन को लिखित में अवगत कराया जाएगा।जब तक संगठन को कार्यवाही विवरण प्राप्त नहीं हो जाता है। 26 जनवरी को धरना प्रदर्शन के संबंध में अंतिम निर्णय कंपनी प्रबंधन के द्वारा सार्थक निर्णय लिए जाने के बाद ही बैठक में लिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई जिसमें 26 जनवरी को धरना प्रदर्शन न करने के बारे में चर्चा की गई पदाधिकारी ने बताया की कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा समस्याओं के सार्थक निराकरण की लिखित सूचना पश्चात 26 जनवरी के धरने को स्थगित किया किया जावेगा । महाप्रबंधक के साथ बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी सुभाष सिंह मंडलोई (चीफ इंजीनियर भोपाल) प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजी आशीष कुमार, मुरैना जिला अध्यक्ष इंजीनियर अमित धनेलिया , ग्वालियर जिला अध्यक्ष इंजीनियर बृजेश कुमार राजे, भिंड जिला अध्यक्ष धीर सिंह कनेरिया डबरा शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार कोरी एवं संगठन के तमाम सारे पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेl