राजगढ़

ब्यावरा – सहरिया समुदाय में बच्चो के नियमित टीकाकरण करवाने के लिए आसरा संस्था की टीम पहुंची शंकरपुरा

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,

ब्यावरा, राजगढ ! आज USAID से सहयोग प्राप्त M- RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति की टीम के द्वारा ग्राम संकर पूरा में आदिवासी महिलाओं के साथ ग्रुप मीटिंग कर गीत के माध्यम सहरिया समुदाय के ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया !

साथ ही साहरिया समुदाय की महिलाओ को आपस मे एक दूसरी महिलाओ को किस माह में कोन सी वैक्सिन लगना है ! गतिविधि के द्वारा जागरूक किया ओर आस पड़ोस की महिलाओ को अपने बच्चो का संपूर्ण टीकाकरण करने के लिए उन्हें ग्रुप मे समझाने के लिए कहा गया ।

जिसमे उन्हें समझाया गया,की उनके बच्चो को टीकों से कैसे सुरक्षित रखा जाए।5 साल में 7 बार टीकाकरण करवाने को सलाह दी गई।एवम् स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु बार बार साबुन से हाथ धुलना।ओर कोविड 19 व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई।साथ ही साथ अपने बच्चो का पूर्ण टीकाकरण करवाने के संबंध में विस्तार से बताया गया ओर सपथ दिलाई गई।

आयोजन आसरा संस्था के डीसी इमरान खान सर के मार्गदर्शन व आयोजन की रूपरेखा ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा ने रखी आयोजन में आसरा टीम के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर विनोद मेहर, आंगनवाड का्यकर्ता राखी राजपूत की उपस्थिति में संपन्न किया गया, आयोजन में सहरिया समुदाय की ग्रामीण महिलाए व बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts