खबर ब्यावरा- से कलमकार परिषद शाखा ब्यावरा के तत्वाधान में हास्य कवि सम्मेलन आज सुभाष चौक ब्यावरा में रात्रि को किया जा रहा है।
जिसमें देश के जानेमाने कवि सर्व श्री डॉ. जय सिंह आर्य गीतकार दिल्ली, डॉ. गिरीश बैधड़क हास्य जबलपुर, पं. नरेन्द्र नखैत्री मालवी हास्य कवि कायथा, डॉ. लता स्वरांजली श्रृंगार गीत और गजलकारा भोपाल, कन्हैया राज मधुर गीतकार ब्यावरा, राजेश लोटपोट हास्य व्यंग्य और
मंचसंचालक झालावाड़, सुरेश बम हास्य का धमाका शाजापुर, राजेन्द्र खत्री साहिल सबरस, देवेन्द्र दांगी ओज रस, गोपाल दुस्तर गीतकार ब्यावरा और रामेश्वर रौचक हास्य पैरोडीकार माचलपुर श्रोताओं को भरपूर आनंदित करेंगे lसूत्रधार डालचंद मनमौजी हास्य कवि सम्राट ने प्रेस को जानकारी दी कि नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ श्री अतुल जगताप वरिष्ठ
उपाध्यक्ष नगर पंचायत ब्यावरा, पवन कुशवाह यूवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्यावरा और ज्ञानू विजयवर्गीय नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका ब्यावरा एवं अन्य हस्तियाँ मंच को सुशोभित करेंगी l
कवि सम्मेलन के मुख्य संयोजक राजेन्द्र खत्री साहिल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस विराट हास्य कवि सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा श्रोतागण उपस्थित होकर साहित्यिक हास्य कवि सम्मेलन को सफ़ल बनावें ।