कबीर मिशन समाचार।। प्रमोद कुमार
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को नगर परिषद डभौरा वार्ड नंबर 9 में आदिवासी बस्ती में आयोजित की गई कार्यक्रम का आयोजन अरुण सिंह (पिंटू) अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकालकर किया गया जयंती एवं गांधी चौपाल कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे के मुख्य अतिथि एवं प्रेमा देवी आदिवासी पार्षद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कहा कि अमर शहीद बिरसा मुंडा आदिवासियों के महानायक थे।
जिन्होंने अन्याय व शोषण के खिलाफ अंग्रेज सरकार से लड़ाई लड़ी उन्होंने जनजाति में जो चेतना पैदा की वह आज भी उनकी प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई है कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरुण सिंह ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उपस्थित जन समुदाय से कहा कि बिरसा मुंडा ने लड़ाई अंग्रेजों से लड़ी आज आपको अन्याय शोषण महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में वर्तमान सरकार से अपने वोट के अधिकार के माध्यम से लड़कर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है इस अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने गीत गाकर बिरसा मुंडा जी को नमन किया कार्यक्रम के प्रारंभ में बिरसा मुंडा जी के चित्र पर धूप बत्ती कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया आभार प्रदर्शन सेक्टर समन्वयक संदीप ठाकुरिया ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रामअवतार आदिवासी, ननकू प्रजापति, रामजी प्रजापति, चंदी लाल प्रजापति,मुरलीधर साहू, कृष्ण धर साहू, रितिक सिंह, लालजी प्रजापति, जितेंद्र सिंह, रामलाल प्रजापति, सविता साहू, जगरनिया साहू, गुड्डी देवी आदिवासी, गुड्डी प्रजापति, रामदयाल प्रजापति, बंसीधर साहू, विनोद चर्मकार, मोनू चर्मकार, लव चर्मकार, दुर्गेश साहू, रानी देवी, डोंगा देवी आदिवासी, ददा चर्मकार, दीपांजलि साहू, दीपशिखा आदिवासी, आसमा आदिवासी, राखी आदिवासी, विद्यार्थी चर्मकार, गीता देवी आदिवासी रामदीन आदिवासी,विकास आदिवासी, मिथलेश आदिवासी विभा आदिवासी सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।