उत्तरप्रदेश झारखंड देश-विदेश राजनीति

15वीं देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर रामकोला में बीजेपी कार्यकर्ता ने खुशी जताई

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तान कुशीनगर उत्तर प्रदेश।एक आदिवासी महिला को भारत गणराज्य की 15वीं व देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी के विधायक विनय प्रकाश गोड जी ने नगर में लोगों को और बाजार में मिठाई वाट कर खुशी का इजहार किया गया।

आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को भारत का राष्ट्रपति बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे नगर में बाजार में भ्रमण कर स्थानीय बाजार के दुकानदारों, तथा अन्य लोगो के बीच मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाया गया।

इसी कड़ी मे जिस के मुख्य अतिथि रामकोला विधायक और मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव मंडल प्रभारी हरि राय जी मनोज गोविंदराव विश्वजीत गोविंदराव बीजेपी नेता दरोगा कुंवर सिंह मनोहर गुप्ता महामंत्री सुरेंद्र जी दिलीप बैश बीजेपी नेता ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला द्वारा ऐतिहासिक जीत सही मायनों में देश के गरीबों, पिछड़ों, आदिवासीयों व वंचितों की जीत है।हम सभी कार्यकर्ता उन सभी सम्मानित दलों व नेताओं का हार्दिक आभार ब्यक्त करते हैं इसमें रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड जी और समस्त बीजेपी के नेता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts