उत्तरप्रदेश स्वास्थ

UP – संचारी रोग अभियान के अवसर पर रामकोला हॉस्पिटल का नोडल अधिकारी ने लिया जायजा

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

आज दिनांक 22 जुलाई 2022 का प्रदेश से आए हुए दस्तक/ संचारी रोग नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ अजीत कुमार गुप्ता, जी द्वारा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला का निरीक्षण किया गया, जिसमे उपस्थिति पंजिका मंगा कर सभी कर्मचारी अधिकारी के सामने क्लास लिए एवं कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया, ईटीसी वार्ड का भ्रमण किया गया, लैबरोट्री में जाकर के एलटी की समस्या सुने व मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण जांच करने का निर्देश दिये।

दस्तक /संचारी की शासन की मंशा के अनुरूप के हकीकत को जांचने के लिए डॉक्टर गुप्ता अपने टीम में आए हुए उपमा पांडे एवं अन्य सहयोगियों के साथ गांव का भ्रमण किया उन्होंने ग्राम पंचायत पिंडारी में एएनएम, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान महोदय से दूरभाष पर वार्ता की उन्होंने नालियों के टूटे-फूटे मरम्मत ,झाड़ियों की कटाई, छिड़काव, एंटी लार्वा के छिड़काव आदि की जानकारी बारी _बारी से पूछ_ ताछ किया।

नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से भी पूछताछ किया अधिकारी नोडल अधिकारी द्वारा डॉ एस कुमार विश्वकर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कार्य संतोष व्यक्त किया। भ्रमण में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विश्राम राव, बी सी पी एम विनय सिंह, आनंद दुबे, बीपीएम आलोक मिश्रा, आशीष यादव, शिव प्रकाश चौधरी, संगिनी उषा सिंह, आशा चित्रलेखा, मीना कुशवाहा, पुनीता कुमारी, कार्यकत्री किरन देवी समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts