कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ । सोमवार को नगर परिषद गरोठ के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा युवा मोर्चा आया मैदान में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरोठ नगर में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में दशहरे मैदान से भव्य वाहन रैली निकाली गई नगर के प्रमुख वार्डों में होकर गुजरी जहां पर वार्ड वासियों के द्वारा रैल का स्वागत किया गया ।
पुराना बस स्टैंड विजय स्तंभ के पर आमसभा हुई आम सभा में नेताओं द्वारा भाजपा को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया गया । भाजपा के नेता राजेंद्र जैन राजेश सेठिया राजेश चौधरी दिनेश मालवीय गुरुकृपा ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश गुर्जर के द्वारा किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद गरोठ के भाजपा के प्रत्याशी उपस्थित थे ।