दो बाइकसवारों ने पहले पीछा किया, फिर बाइक रोककर फायर कर दिया। गोली महिला के पैर में लगी। उसका आरोप है कि भाई के ससुर ने हमला किया।
घटना सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप में गुरुवार सुबह 11 बजे की है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा को उसके परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। नीतू दहेज हत्या के केस में एक महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आई है।फायरिंग में महिला के पैर में लगी
गोली पुलिस ने बताया कि नीतू पति अजय विश्वकर्मा (30) अपने परिजन और रिश्तेदार के साथ बाइक से मंदिर जा रही थी। दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। फिर बाइक रोकर फायर कर दिया। गोली नीतू के पैर में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip