सारंगपुर पचोर पचोर से सत्येंद्र जाटव
सारंगपुर के पास करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत का कचरा पुरोहित में 12 जुलाई 2023 की दरिया रात अज्ञात बदमाशों द्वारा बुजुर्ग
दंपति पर हमला कर 200 ग्राम से सोने 5 किलो चांदी 10 लख रुपए नगद और 12 बोर बंदूक की डकैती कर लाखों रुपए का सामान ले गए थे इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए शीघ्र कार्रवाई करते हुए कहा था
अपराधियों को पकड़ा जाए अब जाकर आरोपी पकड़े गए हैं पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि कंजरपुरा निवासी बसंत कंजर की बहन कचनारिया पुरोहित गांव के निकटतम किठौर गांव में रहती है
बसंत पैसे के लेनदेन के लिए जाया करता था उसने मिलकर वारदात को अंजाम दिया उस अज्ञात हुआ कि पूर्व सरपंच होने होने के कारण सोनी चांदी की रकमों को गर पर रखकर धनराशि दिया करता था
इसके लालच में आरोपियों ने हत्या करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया पुलिस पूछताछ में आरोपियों को पकड़ा गया और कार्रवाई जारी सोने चांदी की रकम जेवर को लेने के आरोप में पचोर के एक व्यापारी को भी महेश सोनी को पकड़ा गया