जिला शाजापूर – (मध्य प्रदेश) से ग्राम पंचायत रामडी जिला शाजापुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है कथा संत श्री पंकज जी वैष्णव महाराज घट्टी वाले जिला वृंदावन के मुखारविंद से हो रही है।
कथा के पहले मुख्य यजमान संतोष जी पाटीदार श्रीमद् भागवत गीता को सिर पर रख कर ग्रामीण जनों के साथ कलश यात्रा निकल गई जो की काफी आकर्षण का केंद्र रही l रस मय श्रीमद्द भागवत कथा का आयोजन 15 से 21 तारीख तक 7 दिनों तक चलेगा 21 तारीख को भोजन माहा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
पहले दिन की कथा में संत श्री पंकज जी वैष्णव ने कहा कि इस संसार में कोई भी सुखी नहीं है सुख और दुख दोनों साथ चलते हैं सुख जाता है इसके बाद दुख आता है यहा गति निरंतर चलती रहती है।
मनुष्य को ईश्वर की भक्ति करना चाहिए भक्ति से अंतर आत्मा को शक्ति मिलती है और प्रभु से मिलन होता है l कथा का श्रवण करने के लिए कॉफी संख्या में दूर-दूर से भक्त लोग आ रहे हैं एवं इस संगीत मय कथा का आनंद ले रहे हैं l
यह भी पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !