भोपाल मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बीतें कई दिनों से देश में जा रही है। 23 नवंबर को यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है और इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में सबका स्वागत है।’ वहीं यात्रा की सुरक्षा को लेकर उन्होने कहा कि ‘सुरक्षा हमारी जवाबदारी है और पूरी तरह सुरक्षा दी जाएगी।
यात्रा की सुरक्षा के लिए 200 जवानों को तैनात किया गया है। बता दें मध्यप्रदेश के निमाड़ में यात्रा की तैयारियों का जिम्मा बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। राहुल गांधी की यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा खुद डीआईजी तिलक सिंह संभालेंगे।
सुरक्षा ड्यूटी में 500 जवानों के साथ तीन एडिशनल एसपी, 16 डीएसपी, 64 इंस्पेक्टर और एसआई तैनात रहेंगे। यही बटालियन पूरी रेंज में तैनात रहेगी, स्थानीय बल अतिरिक्त व्यवस्था संभालेगा तीन सुरक्षा घेरों में रहेगी भारत जोड़ो यात्रा वही यात्रा सुरक्षा के रिर्हसल के लिए अधिकारियों को महाराष्ट्र भेजा गया था। वहां से यात्रा का प्रोटोकॉल, व्यवस्था में पुलिस की तैनाती और ट्रैफिक प्लान का जायजा लेकर लौटे हैं। उसी के अनुसार अब मप्र में सुरक्षा घेरा तैयार किया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, तीन सुरक्षा घेरा का सात मॉडल पुलिस ने बना लिया