मध्यप्रदेश राजगढ़ समाज

भैंसवा माता। भीम आर्मी ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर जयंती को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प बैठक हुई संपन्न।

सारंगपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश।कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा

सारंगपुर। तहसील के ग्राम भैंसवा माता मे रात्रिकालीन बैठक की गई, रात्रिकालीन बैठक तहसील / विधानसभा स्तर पर रखी गई थी।
आपको बता दे कि भीम आर्मी गाँव गाँव पहुँच कर बाबा साहब, साहब कबीर, रविदास, माहत्मा बुद्ध, पेरियार, कांशीराम साहब एवं समस्त बहुजन संत महापुरुषों को घर घर पहुंचाकर बहुजन वर्ग को जाग्रत कर रही है।

वैसे तो 14 अप्रैल प्रत्येक गाँव मे मनानी चाहिए क्योंकि गरीब बहुजन वर्ग अधिकतर गांवो मे निवास करते है। उसके साथ साथ सारंगपुर नगर मे भी हर वर्ष चल समारोह निकाला जाता है। लेकिन इस वर्ष विधानसभा स्तर पर सारंगपुर भीम आर्मी के बैनर तले एक बड़ी आमसभा भी कि जायेगी। जिसका प्रचार भी गाँव गाँव किया जा रहा है।
हांलांकि अभी तारिक फिक्स नहीं हुई है पर जल्द हि तारिक फिक्स कर दी जायेगी।

बैठक मे भैंसवा माता में ग्रामीण टिम गठित कि गई, और साथ हि आस पास के गाँव कि टीम गठित कि गई। जिनको नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का फैसला लिया और पूरी निष्ठा के साथ बहुजन वर्ग को जगाने का संकल्प लिया।

भीम आर्मी जिला मुख्यप्रभारी ने कहा

आज विधानसभा स्तर पर बैठक संपन्न हुई है, सारंगपुर मे आमसभा का आयोजन होगा परंतु हमारी सभी ग्रामीण टीम ने अपनी अपनी प्लानिंग शेयर कि इसके अनुसार सभी भीम आर्मी टीम रैली अपने गाँवों मे निकलेगी, और रैली के माध्यम से मार्गो में आने वाले गाँवों मे जयंती मनाते हुए आमसभा मे उपस्थित होगी। राजकुमार आज़ाद

भीम आर्मी इस वर्ष सारंगपुर मे अपना जनसैलाब खड़ा कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर साहब कि जयंती मना कर समाज जोड़ने का काम करेगी।
बैठक मे मुख्य रूप से भीम आर्मी ज़िला मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद, ज़िला संरक्षक व पत्रकार रामेश्वर मालवीय, ज़िला उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, सारंगपुर तहसील अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा, तह मुख्य प्रभारी रामसिंह बामनिया, सचिव धर्मेंद्र आज़ाद, संगठन मंत्री अरुण आज़ाद, प्रचार मंत्री भगवानसिंह आज़ाद, सुनील आज़ाद, पड़ाना नगर अध्यक्ष कमल मर्मठ, पाडल्या अध्यक्ष संजय मकवाना, विनोद अहिरवार, राजकुमार, बलराम, राहुल, धर्मेंद्र, संजय, किशोर, रामभरोस, ब्रजमोहन, करण, भ्याना, साबरस्या, मलकाना, लिमाचौहान, पाडल्या, भैसवा, तुकोगंज, बेरुखेडी, मऊ, आमगढ़ा, बिग्नोदिपुरा, संडावता, झीरि, मुंडला लोधा, कडलावद, खासपुरा, ब्यावरा मांडू, कूपा, खजुरिया, शामगी एवं सारंगपुर विधानसभा के सभी ग्रामो कि टीम उपस्थित हुई। सभी ने संकल्प लिया इस वर्ष भारत रत्न, संविधान निर्माता, बोधिसत्व बाबा डॉ भीमराव आम्बेडकर जी कि पावन जयंती पूरी सारंगपुर विधानसभा मे पूरे मध्यप्रदेश मे यादगार रहेगी।
भैंसवा टीम ने आभार प्रकट किया।

About The Author

Related posts