मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया जिला में खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद नेबताया है कि मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से घर-घर जाकर गेहूं की खरीद की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। जिले के 97 क्रय केंद्रों में से अब तक 28 केंद्रों को मोबाइल क्रय केंद्र के रूप में सक्रिय किया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से अब तक 4000 कुंतल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है, जिससे 100 से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।
किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज को कम कीमत पर व्यापारियों को बेचने के बजाय खाद्य विभाग की मोबाइल टीम को सौंपें। निर्धारित गेहूं का
समर्थन मूल्य 2445 रुपये प्रति कुंतल है, और भुगतान दो कार्यदिवसों के भीतर सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाता है। खाद्य विभाग और मंडी समिति के संयुक्त सचल दल द्वारा बिचौलियों की सक्रियता को रोकने और अवैध खरीद पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
रघवापुर में देवरही ट्रेडर्स तथा बरहज में ज्योति ट्रेडर्स के यहां बिना वैध दस्तावेजों के गेहूं का भंडारण पाया गया। इस संबंध में डिप्टी आरएमओ देवरिया ने संबंधित प्रतिष्ठानों पर शमन शुल्क की कार्यवाही की संस्तुति की है।
निर्धारित क्रय नीति के अंतर्गत रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी क्रय केंद्र खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र प्रभारी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक केंद्रों पर सक्रिय रहे हैं और मोबाइल क्रय टीमों द्वारा गाँव-गाँव जाकर किसानों से फसल खरीदा जा रहा है।