बडवानी

सामाजिक संस्था एजुकेट गर्ल्स ठीकरी द्वारा बड़वानी ठीकरी के ग्राम जरवाह मे शाला त्यागी बच्चों को पुनः जोड़ने के लिए केम्प विद्या का संचालन प्रारम्भ किया गया

सामाजिक संस्था एजुकेट गर्ल्स ठीकरी द्वारा बड़वानी ठीकरी के ग्राम जरवाह मे शाला त्यागी बच्चों को पुनः जोड़ने के लिए केम्प विद्या का संचालन प्रारम्भ किया गया

कबीर मिशन समाचार बड़वानी ठीकरी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट

फिल्ड कोआर्डिनेटर अनिकेत मकवाने द्वारा बताया गया की जिले में बालिका शिक्षा और सामुदायिक स्वामित्व के मुद्दों पर कार्यरत सामाजिक संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा ठीकरी ब्लॉक के ग्राम जरवाह में अनामांकित औऱ शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के लिये चयनित गांवों में समुदाय आधारित शिक्षण (केम्प विद्या) का संचालन प्रारम्भ किया गया | जिसमें बच्चों को खेल – खेल में रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा जिससे वह पुनः स्कूल से जुड़ सके। केम्प में बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण भी किया गया इस अवसर पर सीएसी सुनीता नागर मेडम,शिक्षक सादिक खान सर औऱ संस्था की औऱ से टीम बालिका रक्षा नागराज, फिल्ड कोर्डिनेटर अनिकेत मकवाने उपस्थित थे।

About The Author

Related posts