भिंड मध्यप्रदेश

सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्यौहार :टीआई मालनपुर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित

बंटी गर्ग /इतिहास पारस /कुशल जैन, कबीर मिशन समाचार भिंड

मालनपुर/ होली के त्यौहार पर शराब पीकर किसी ने हुड़दंग मचाया और गुंडागर्दी की तो कार्यवाही की जाएगी, सद्भावना और भाईचारे के साथ त्योहार मनाए यह बात रविवार को मालनपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह ने कही, बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि होली जलाते समय विशेष ध्यान रखें जहां पर बिजली के तार हो वहां होली न जलाएं और केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें उन्होंने कहा क्षेत्र के बदमाश जो होली पर हुड़दंग मचा सकते हैं उनकी निगरानी की जा रही है और उन्हें हिदायत दी गई है कि अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी lबैठक मैं उनके साथ एसआई अजय यादव, एस आई डीआर शर्मा, मौजूद रहे बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक नवाब सिंह जनपद सदस्य, कालीचरण जाटव सरपंच, मोहब्बत खान ,सुषमा सिंह ,रॉकी जैन, उदय सिंह कुशवाह, लालजी सिंह भदोरिया, डॉ परमाल सिंह तोमर आदि लोग उपस्थित रहे

About The Author

Related posts