कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ। क्षेत्र के किसानों को अपनी बैंक में जमा राशि और फसल बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए पिछले 3 दिनों से सहकारी बैंक शाखा गरोठ में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक उनको राशि नहीं प्राप्त हो पाई है। बैंक प्रबंधन बार-बार लिंक फेल होने या केश की किल्लत होने का बहाना बनाकर किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
और बेचारे असहाय किसान भरी दोपहरी में अपना कामकाज छोड़कर अपने खून पसीने की कमाई को प्राप्त करने के लिए बैंक में कतार में खड़े होकर धक्के खा रहे हैं, विशेषकर महिला किसानों को भी इस भरी दोपहरी में आकर बैंक से वापस बेरंग होकर लौटना पड़ रहा है।
अभी शादी ब्याह और घर में अन्य मांगलिक कार्य होने की वजह से भी रूपए पैसे की जरूरत पड़ती है, ऐसे में लिंक फेल होना या सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्या से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम को चाहिए कि, सहकारी बैंक के अधिकारी , कर्मचारीयों को निर्देशित करें, कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो पाए, और अपनी बैंक में जमा राशि को समय पर प्राप्त कर पाए ।