राजगढ़

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव काराज्य स्तरीय कार्यक्रम 8 को भोपाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत केसभाकक्ष में होगा आायोजित

नगरीय एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे आयोजित

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

06 मई, 2022,

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा 08 मई 2022 को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारी हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में 11 मई, 2022 तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 08 मई, 2022 को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उक्त आयोजन का जिला स्तर पर, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में प्रसारण किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।


उन्होंने निर्देशित किया है कि 08 मई, 2022 के पूर्व जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय परंपरा अनुसार सभी लाड़ली परिवारों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागों के मैदानी अमलों द्वारा ससम्मान आमंत्रित किया जाए।
इस आषय की जानकारी में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमति सुनीता यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं शहरी जोनल वार्ड के स्थानीय कार्यक्रमों में स्थानीय व्यक्ति, महिला जिन्होंने समाज में व्यापक बदलाव का कार्य किया हो, का 10 से 12 मिनट का उद्बोधन रखा जाएगा।

ग्राम पंचायत के अलावा संबंधित ग्रामों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ताकि लाड़ली लक्ष्मियों को अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़े। जिला, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में शाम 6ः30 से 7ः00 बजे तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किए जाने, कार्यक्रम स्थल पर लाडली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों सहित एक साथ एक रैली के रूप में ढोल के माध्यम से पुष्प वर्षा कर लाया जाएगा। तिलक लगाकर, माला पहनाकर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागृह में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही अतिथियों के माध्यम से उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

About The Author

Related posts